उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं, त्वरित समाधान का भरोसा

SHARE:

Seraikela : सरायकेला स्थित उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस दरबार में जिले भर से आए नागरिकों ने व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।

जनता दरबार में भूमि विवाद, मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना, म्यूटेशन सुधार, भूमि नामांतरण, रोज़गार से जुड़ी शिकायतें, पुस्तकालय भवन की मांग, आंगनबाड़ी सेविका नियुक्ति, तथा सेविका चयन में अनियमितता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे सामने आए।

उपायुक्त ने कई मामलों में मौके पर ही निपटारा करते हुए शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रसारित किया और त्वरित, निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “प्रशासन आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और उन्हें त्वरित राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

इस दौरान अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा रैयती भूमि के बदले दस्तावेज़ लेने के बावजूद रोजगार न देने की शिकायत पर भी संज्ञान लिया गया। इसके अलावा कुचाई प्रखंड में जर्जर पुस्तकालय भवन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था और पुस्तकें उपलब्ध कराने की मांग भी दर्ज की गई। जनता दरबार में उपस्थित आवेदकों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी बातें रखीं और त्वरित सुनवाई से संतोष व्यक्त किया।

Leave a Comment