सड़क निर्माण में विलंब को लेकर विधायक मंगल कालिंदी गंभीर, पथ निर्माण विभाग को दिए निर्देश

SHARE:

Jamshedpur : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों में हो रही विलंबता को लेकर विधायक मंगल कालिंदी ने आज पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक सहाय समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में खास तौर पर खासमहल से गोविंदपुर तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर गंभीर नाराजगी जताई गई।


विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण में आ रही तकनीकी या प्रशासनिक अड़चनों को तत्काल दूर किया जाए और निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।


बैठक में पटमदा से रघुनाथपुर के बीच की विभिन्न अधूरी सड़कों और उनकी रिपेयरिंग कार्यों को जल्द पूरा करने पर जोर दिया गया। विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें ग्रामीण अर्थव्यवस्था की जीवनरेखा हैं, इसलिए इनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


विधायक ने जमशेदपुर प्रखंड के दलदली पंचायत अंतर्गत नारगा NH-33 से कोड़िया-दलदली होते हुए नरसीहपुर चौक तक 11 किलोमीटर लंबे पथ निर्माण कार्य को ग्रामीण विकास विभाग के बजाय पथ निर्माण विभाग से कराने पर विशेष चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह मार्ग अत्यधिक उपयोग में आने वाला ग्रामीण संपर्क पथ है, इसलिए इसे प्राथमिकता में लिया जाना चाहिए।


विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि जनहित से जुड़ी परियोजनाओं में देरी किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द बाकी सभी विकास कार्यों को निष्पादित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment