राँची। झारखंड की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और उनके परिजनों के बैंक खातों में करोड़ों रुपये नकद जमा होने का मामला सामने आया है। जांच एजेंसियों के मुताबिक कुल 12.24 करोड़ रुपये नकद विभिन्न खातों में जमा किए गए हैं। इस मामले में अंकित राज की तीन कंपनियों के खाते में सर्वाधिक 6.59 करोड़ रुपये जमा हुए हैं।
जांच में यह सामने आया है कि पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने अपने खाते में जमा 28.43 लाख रुपये को लेकर सफाई दी है कि यह राशि उनके दादा ने जमा करवाई थी।
इस मामले में जिन खातों में बड़े पैमाने पर नकद जमा किया गया, उनमें शामिल हैं:
अंकित राज की कंपनियों के खाते में: ₹6.59 करोड़
निर्मला देवी के खाते में: ₹1.76 करोड़
योगेंद्र साव के खाते में: ₹34.69 लाख
अनुप्रिया के खाते में: ₹34.26 लाख
अंबा प्रसाद के खाते में: ₹28.43 लाख
इस भारी नकद लेन-देन को लेकर आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ED) दोनों सक्रिय हो गए हैं। फिलहाल इन सभी लेन-देन की गहन जांच की जा रही है।
नकद लेन-देन की इस चौंकाने वाली कहानी ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। यदि जांच में गड़बड़ी सामने आती है, तो झारखंड की सियासत में भूचाल आ सकता है।
