बागबेड़ा में निःशुल्क मजदूर कार्ड रजिस्ट्रेशन शिविर, सैकड़ों महिलाएं-पुरुषों ने कराया पंजीकरण

SHARE:

मजदूरों को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल, पंचायत प्रतिनिधियों की देखरेख में हुआ आयोजन

जमशेदपुर, 8 जुलाई:
बागबेड़ा के उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी पंचायत क्षेत्रों में मजदूर वर्ग के लिए चलाया जा रहा निःशुल्क मजदूर कार्ड रजिस्ट्रेशन शिविर स्थानीय लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। पिछले तीन दिनों से चल रहे इस शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व युवा रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उमड़ पड़े।शिविर का आयोजन उत्तरी बागबेड़ा पंचायत के नया बस्ती मेन रोड एवं उत्तर पूर्वी बागबेड़ा पंचायत कार्यालय परिसर में किया गया, जहां श्रमिकों का निःशुल्क पंजीकरण किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना एवं उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना है।

क्या लग रहे हैं दस्तावेज?

पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए लाभुकों को निम्नलिखित दस्तावेज देने होंगे:

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • नॉमिनी का आधार कार्ड और बैंक विवरण

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के पश्चात मजदूर कार्ड निःशुल्क वितरित किया जाएगा। यह कार्ड मजदूरों को श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे बीमा, चिकित्सा सहायता, पेंशन, मातृत्व लाभ, एवं स्वरोजगार ऋण आदि का लाभ उठाने में सहायक होगा।

स्थानीय प्रतिनिधियों की मौजूदगी में शिविर का संचालन

इस अवसर पर मुखिया नीनु कुदादाउपमुखिया सुरेश निषादमुकेश सिंहवार्ड सदस्य रीमा कुमारीसाजनश्याम साहूप्रभात सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुखिया नीनु कुदादा ने बताया:

हमारा प्रयास है कि हर पंचायतवासी जो श्रमिक वर्ग से आता है, उसे मजदूर कार्ड मिले ताकि वे भी सरकारी लाभों से वंचित न रहें।

अन्य पंचायतों में भी लगेगा शिविर

यह मजदूर कार्ड रजिस्ट्रेशन अभियान अभी जारी रहेगा और जल्द ही बागबेड़ा के अन्य पंचायत क्षेत्रों में भी ऐसे शिविर लगाए जाएंगे ताकि किसी भी पात्र लाभुक को छूटा न जाए I

और पढ़ें