साहिबगंज: जिले में एकबार फिर से गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे दियारा क्षेत्र और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों में बाढ़ का खतरा फिर से मंडराने लगा है। वही केंद्रीय जल आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गंगा का जलस्तर प्रतिदिन औसतन 6 सेमी की दर से बढ़ रहा है। जहां 1 जून को गंगा नदी का जलस्तर 23.45 मीटर था तो वही 2 जून को यह बढ़कर 23.51 मीटर, 3 जून को 23.57 मीटर और 4 जून को 23.63 मीटर दर्ज किया गया। हालांकि फिलहाल जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे है, फिर भी लगातार हो रही वृद्धि ने दियारा इलाकों व शहर के निचले हिस्से में निवास करने वाले लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। ज्ञात हो कि गंगा नदी में खतरे का निशान 27.25 मीटर और चेतावनी रेखा 26.25 मीटर निर्धारित है ऐसे में यदि यही प्रवृत्ति बनी रही, तो आने वाले दिनों में प्रशासन और आमजन दोनों को अलर्ट रहने की जरूरत होगी। वही स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी सतर्कता बरत रहे हैं। जहां दियारा क्षेत्र में रहने वाले कई परिवारों ने अभी से ऊंचाई वाले स्थानों पर सामान शिफ्ट करना शुरू कर दिया है।
