पोटका विधायक संजीव सरदार की पहल से पश्चिम घाघीडीह को मिली सौगात, 93 लाख की लागत से बनेगी नई सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1.05 किमी लंबी सड़क निर्माण का हुआ शिलान्यास ग्रामीणों में खुशी की लहर

SHARE:



जमशेदपुर, 7 जुलाई 2025:
पोटका क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आए हैं विधायक संजीव सरदार। उनकी पहल पर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मतलाडीह पानी टंकी से सुतानी घाट तक 1.05 किलोमीटर लंबी नई सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क का शिलान्यास स्वयं विधायक ने सोमवार को भारी बारिश के बीच विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया। सड़क निर्माण पर 93 लाख रुपये की लागत आएगी।


“अबुआ सरकार में हर गांव तक पहुंचेगा विकास” — विधायक संजीव सरदार

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा,

> “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। अबुआ सरकार में हर गांव तक विकास की रोशनी पहुँच रही है। यह सड़क सिर्फ एक ढांचा नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”



उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं की बदौलत अब पोटका जैसे पिछड़े क्षेत्रों में भी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। सड़क बनने से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा के साथ-साथ आपात स्थितियों में तेज़ पहुंच भी सुनिश्चित हो सकेगी।

ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी

इस क्षेत्र में सड़क की मांग वर्षों से लंबित थी। खराब रास्तों के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में इस सड़क के निर्माण की घोषणा होते ही ग्रामीणों में उत्साह का माहौल बन गया है।

शिलान्यास समारोह में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति

कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पलटन मुर्मू, पंचायत मुखिया पप्पू उपाध्याय, समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। सभी ने विधायक की सक्रियता और उनके जनहित कार्यों की सराहना की।


क्या बोले ग्रामीण?

स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क वर्षों से उनकी प्राथमिक मांग थी, जो अब जाकर पूरी हो रही है। विधायक संजीव सरदार के प्रयासों को उन्होंने क्षेत्र के लिए “विकास का इंजन” करार दिया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह की जनोपयोगी योजनाएं धरातल पर उतरती रहेंगी।

Leave a Comment

और पढ़ें