ईसी नेतृत्व और शासन प्रशिक्षण के तहत कोटालपोखर में चार दिवसीय सीएलएफ प्रशिक्षण संपन्न

SHARE:

बरहरवा: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के तत्वावधान में कोटालपोखर आजीविका महिला संकुल संगठन द्वारा आयोजित चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को सफल समापन हुआ। जहां यह प्रशिक्षण 4 जुलाई से 7 जुलाई तक संकुल स्तरीय संघ की महिला प्रतिनिधियों के लिए आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य सामुदायिक नेतृत्व और सुशासन के क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाना था। उधर प्रशिक्षण का उद्घाटन 4 जुलाई को सुबह 10 बजे हुआ, जिसमें सीएलएफ अध्यक्ष बेली कुमारी, सचिव हिरण देवी, कोषाध्यक्ष सिबका देवी सहित संकुल संगठन की अनेक सक्रिय सदस्य उपस्थित रहीं। वही कार्यक्रम का संचालन जेएसएलपीएस द्वारा आमंत्रित बाह्य प्रशिक्षक साइना खातून तथा सुविधा प्रदाता चुननेश्वरी देवी ने किया। जहां प्रशिक्षण के दौरान ग्राम संगठन और उनकी कार्यकारिणी समितियों की सदस्यों को नेतृत्व क्षमता, संगठन प्रबंधन, पारदर्शी निर्णय प्रक्रिया और आजीविका संवर्धन जैसे विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण सत्रों ने प्रतिभागी महिलाओं में आत्मनिर्भरता, सहभागिता और उत्तरदायित्व की भावना को विकसित किया। उधर समापन अवसर पर कार्यक्रम की समीक्षा की गई तथा आगामी योजनाओं और सामुदायिक विकास में प्रशिक्षण के संभावित प्रभावों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर क्लस्टर की पीआरपी सुशीला मुर्मू, बीपीएम फैज़ आलम और सामुदायिक समन्वयक दुलार मरांडी भी उपस्थित रहे। जहां वक्ताओं ने ऐसे प्रशिक्षणों की निरंतरता की आवश्यकता पर बल देते हुए इसे ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर बताया। वही स्थानीय समुदाय ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सशक्त मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। जेएसएलपीएस और कोटाल पोखर संकुल संगठन द्वारा किया गया यह प्रयास राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लक्ष्यों को साकार करने में सहायक सिद्ध हो रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें