Jamshedpur : देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप 2025 की ट्रॉफी का भव्य अनावरण आज जमशेदपुर स्थित XLRI सभागार में हुआ। इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने समारोह को संबोधित करते हुए इसे राज्य के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।
राज्यपाल ने कहा कि “डूरंड कप केवल एक फुटबॉल टूर्नामेंट नहीं, बल्कि भारत की ऐतिहासिक खेल विरासत का प्रतीक है। झारखंड जैसे खेल-प्रेमी राज्य में इसके कुछ मुकाबले आयोजित होना राज्य के खेल परिदृश्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।”
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन खेल भावना को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ पर्यटन, स्थानीय व्यवसाय और युवाओं के मनोबल को भी नई ऊँचाई प्रदान करते हैं। “फुटबॉल एक ऐसा खेल है जो गांव की गलियों से शुरू होकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचने का सपना दिखाता है। यह अवसरों की समानता का प्रतीक है, जो हर वर्ग और पृष्ठभूमि के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका देता है।” – राज्यपाल

राज्यपाल गंगवार ने अपने भाषण में झारखंड की खेल परंपरा की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि “झारखंड की मिट्टी में खेलों का संस्कार है। राज्य के गांव-गांव में बच्चे फुटबॉल और अन्य खेलों में रुचि लेते हैं। यह आयोजन उनके सपनों को एक नई दिशा देगा।”
उन्होंने केंद्र सरकार की खेल नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘खेलो इंडिया’, ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS)’ जैसी योजनाएं देश के खेल क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में खेलों को लेकर जो नवाचार हुए हैं, वह युवाओं के लिए प्रेरणा बनते जा रहे हैं।
डूरंड कप ट्रॉफी का यह अनावरण समारोह न केवल खेल प्रेमियों के लिए बल्कि राज्य के युवाओं और खेल संगठनों के लिए एक प्रेरणादायक अवसर रहा।