Ranchi : हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरांव-पौता गांव में मोहर्रम जुलूस के दौरान एक भीषण अग्निकांड हो गया। इस हादसे में लगभग 15 लोग झुलस कर घायल हो गए हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहर्रम के मौके पर गांव में कला प्रदर्शन के दौरान आग्नेयास्त्र (ज्वालक्रीड़ा) का प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान प्रदर्शन के लिए जलती आग में डीजल डालने का प्रयास किया गया, जिससे अचानक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और वहां मौजूद दर्जनों लोग उसकी चपेट में आ गए।
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई, घायल लोगों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। घायलों की स्थिति पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। प्रारंभिक जांच में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और ज्वलनशील पदार्थों के असावधानीपूर्वक उपयोग को हादसे की वजह माना जा रहा है।