Jamshedpur : बिरसानगर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे नशाखोरी, चोरी, छीनतई और लूटपाट की घटनाओं को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को बिरसानगर थाना प्रभारी से मुलाकात की और एक मांग पत्र सौंपकर अपराध पर शीघ्र नियंत्रण की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जदयू थाना अध्यक्ष शंकर कर्मकार ने किया, जबकि जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने थाना प्रभारी से बातचीत के क्रम में कहा कि “क्षेत्र में नशाखोरी का जाल बुरी तरह फैल चुका है, जिससे युवा पीढ़ी बर्बादी के कगार पर है। चोरी, लूट और गृहभेदन की घटनाएं आम हो गई हैं। महिलाओं के साथ छेड़खानी और अभद्र व्यवहार की घटनाएं भी बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।”
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द अपराध नियंत्रण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो जदयू आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे:
प्रकाश कोया, मंजू सिंह, जीतेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, जीतेंद्र कुमार, राहुल सिन्हा, सरस्वती खामरी, प्रदीप रॉय, शेखर राव, सूरज हेम्ब्रम, राजन कुजूर, बसेट टुडू, भानु देवी समेत अन्य जदयू कार्यकर्ता।
