मोतीझरना के ग्रामीणों ने थाना प्रभारी नीतेश कुमार पांडे पर लगाया मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप
तालझारी: थाना क्षेत्र के मोती झरना गांव में रविवार को मोहर्रम पर्व के दिन ग्रामीणों व थाना प्रभारी नीतेश कुमार पांडे के बीच किसी बात को लेकर टकराव हो गया है। जहां इस टकराव के बाद पूरा इलाके में बवाल मच गया। जहां इस दौरान ग्रामीणों ने घटना के बाद सड़क जाम करते हुए थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग पर अड़ गए। उधर बाद में डीएसपी रूपक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। वही इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मोतीझरना पंचायत की मुखिया मेरी टुडू ने थाना प्रभारी नीतेश कुमार पांडे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। जहां लिखित आवदेन में पुलिस अधीक्षक को संबोधित करते हुए है बताई कि मोहर्रम पर्व के मौके पर महाराजपुर मोती झरना में स्थानीय ग्रामीण जुलूस निकाल रहे थे इसी दौरान तालझारी थाना प्रभारी अपनी सरकारी गाड़ी बीच सड़क में लगा दी जिसके बाद ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से अनुरोध किया कि गाड़ी को सड़क के साईड लगाया जाए क्योंकि जुलूस अवरुद्ध हो रही थी। जिस पर थाना प्रभारी आग बबूला हो गए और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और गाली गलौज भी किया। उधर बाद में लाठी चार्ज भी किया गया। जहां ग्रामीणों का आरोप है कि थाना प्रभारी ने गांव वालों पर एफआईआर कराने की धमकी भी दिया है तथा मोहर्रम कमेटी का लाइसेंस रद्द करने की भी बात की जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और थाना प्रभारी के रवैए से नाराज होकर सड़क जाम कर दिया। उधर ग्रामीण उक्त थाना प्रभारी के तबादला की मांग कर रहे थे हालांकि पंचायत की मुखिया व डीएसपी रूपक कुमार सिंह ने सभी ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटवा दिया। उधर मामले को लेकर डीएसपी रूपक सिंह सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के नाराज़गी को समझने के बाद आवेदन ले लिया गया है जिसे उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा।
क्या कहते हैं तालझारी थाना प्रभारी
वही इस संबंध में जब दूरभाष के माध्यम से थाना प्रभारी नीतेश कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है। आगे उन्होंने घटना को लेकर बताया कि जुलूस के दौरान भीड़ को नियंत्रित एवं माहौल को शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ाने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात थे इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कुछ टेंपो को साइड से निकालने के लिए जुलूस के कुछ व्यक्ति से शांतिपूर्ण रूप से साइड लेकर उन लोगों को जाने के लिए कहा गया ताकि माहौल नहीं बिगड़े। वही आपस में ही जुलूस के कुछ व्यक्तियों के द्वारा माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई। वही माहौल को बिगड़ते देख उन्होंने उन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही ताकि वह किसी भी अशांति को ना फैलाएं।