Jamshedpur : सीताराम डेरा थाना पुलिस ने मानगो बस स्टैंड में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लॉटरी की एक बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो बड़े कार्टून में भरकर लाए गए करीब एक लाख लॉटरी टिकट बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि यह अवैध लॉटरी पश्चिम बंगाल से धनबाद होते हुए चाईबासा ले जाई जा रही थी। सूचना मिली थी कि मानगो बस स्टैंड से लगातार इस तरह की अवैध खेप भेजी जा रही है। उसी के आधार पर शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपियों में एक पारस महतो है, जो बस से अवैध लॉटरी लेकर आया था। वहीं दूसरा आरोपी मुखिया तिउव है, जो लॉटरी की खेप रिसीव करने पहुंचा था। पुलिस के अनुसार, यह लॉटरी चाईबासा में वितरित की जानी थी, जिससे अनुमानित पांच करोड़ रुपये का काला कारोबार संचालित किया जा रहा था।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान में जुट गई है। अनुमान है कि इसके पीछे एक संगठित नेटवर्क काम कर रहा है।
