Big Breaking : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लुटेरे गिरोह का भंडाफोड़ – चार अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार

SHARE:

Jamshedpur : शहर में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जमशेदपुर पुलिस ने गोलमुरी थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित लुटेरे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार अपराधियों को अवैध हथियारों, कारतूस और चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में शामिल हैं –

वीर सिंह उर्फ पंडित (नामदा बस्ती, गोलमुरी),

राजा यादव,

विक्की सिंह उर्फ कुचबू (हुर्रमन सिंह कॉम्प्लेक्स, आदित्यपुर),

एक अन्य सहयोगी की पहचान भी की गई है।


इस संबंध में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने एसएसपी ऑफिस सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी राजा यादव अपने साथियों के साथ किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

टीम गठित कर छापेमारी, हथियार बरामद

सूचना के आधार पर गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और तत्काल छापेमारी कर चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से पुलिस ने बरामद किए:

दो देसी कट्टा

आठ जिंदा कारतूस

तीन मोबाइल फोन

एक चोरी की मोटरसाइकिल


शहरवासियों में बढ़ा भरोसा, अपराध पर लगेगा अंकुश

गोलमुरी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से शहरवासियों में राहत और विश्वास की भावना देखी जा रही है। सिटी एसपी ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ की जा रही है और उनके नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है। शहर में किसी प्रकार की आपराधिक घटना न हो, इसके लिए पुलिस सतर्क है।”



अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में राजा यादव और विक्की सिंह के खिलाफ टेल्को, सोनारी, बर्मामाइंस, सीतारामडेरा और बिष्टुपुर थानों में पहले से लूट, हथियार रखने, दंगा, हत्या की साजिश जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उनके संपर्क सूत्रों, आपराधिक नेटवर्क और अन्य संभावित योजनाओं की भी जांच कर रही है।

Leave a Comment