शांतिपूर्ण मोहर्रम को लेकर सरायकेला पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, जनता से शांति और सहयोग की अपील

SHARE:

सरायकेला। आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर सरायकेला पुलिस सतर्क और सक्रिय नजर आ रही है। शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में सरायकेला थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस बल की उपस्थिति से इलाके में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बना।

एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि मोहर्रम को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। लगातार क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षा को लेकर अहम निर्णय भी लिए गए हैं।

उन्होंने आम लोगों से अपील की कि मोहर्रम एक पवित्र पर्व है, जिसे प्रेम और भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर अश्लील गानों, अफवाहों तथा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट से बचने की भी सलाह दी गई है।

जिला प्रशासन द्वारा मोहर्रम जुलूस के लिए रूट मैप निर्धारित कर दिया गया है, जिससे आवागमन में कोई परेशानी न हो। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिकों के बीच सुरक्षा की भावना को मजबूत करना और असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश देना है।

एसडीपीओ ने लोगों से अनुरोध किया कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।

इस फ्लैग मार्च में सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह, एसआई रामरेखा पासवान, एसआई अनीश कुमार समेत भारी संख्या में सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।

Leave a Comment