पटना में भाजपा नेता और उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

SHARE:

Patna : राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब भाजपा के वरिष्ठ नेता और उद्योगपति गोपाल खेमका की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर इलाके में हुई, जब खेमका अपने कार्यालय से घर लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर दो मोटरसाइकिलों पर सवार थे और पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही गोपाल खेमका की कार उनके घर के पास पहुंची, हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उन्हें गंभीर हालत में नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गोपाल खेमका न केवल भाजपा के सक्रिय सदस्य थे बल्कि एक सफल उद्यमी भी थे। उनका क्षेत्र में सामाजिक और राजनीतिक प्रभाव था। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है और हत्या के पीछे राजनीतिक साजिश की आशंका भी जताई जा रही है।

पुलिस ने मौके से चार खाली कारतूस बरामद किए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है।

गोपाल खेमका के पारिवारिक सदस्यों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हत्या की कड़ी निंदा की है और दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है।

Leave a Comment