जमशेदपुर, 5 जुलाई – गोविंदपुर सामाजिक सेवा संघ ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए एक बार फिर वर्षा ऋतु में फैलने वाली संक्रामक बीमारियों के प्रति सजगता दिखाई है। संघ द्वारा पोस्ट ऑफिस लाइन स्थित अपने कार्यालय परिसर में ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया गया।
हर वर्ष की तरह इस बार भी यह पहल डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड जैसे गंभीर रोगों की रोकथाम के उद्देश्य से की गई, ताकि बारिश के दौरान जलजमाव वाले क्षेत्रों में मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके और आमजन को सुरक्षित रखा जा सके।इस सामाजिक अभियान का नेतृत्व सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष श्री राजेश सामंत ने किया। उनके साथ संघ के सक्रिय सदस्य छोटे सरदार, मनोज चौरसिया, रूपम सिंह, पूर्णिमा पाल समेत कई समाजसेवियों ने सहयोग किया।
इस अवसर पर श्री राजेश सामंत ने कहा,
“हर वर्ष बारिश के मौसम में मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है। हमारा प्रयास है कि लोगों को पहले से जागरूक किया जाए और बचाव के उपाय अपनाकर इस संकट को रोका जाए। ब्लीचिंग पाउडर के प्रयोग से नालियों और जलजमाव वाले स्थानों में मच्छरों के लार्वा को समाप्त किया जा सकता है।”
संघ ने क्षेत्रवासियों से भी अपील की कि वे अपने आस-पास सफाई रखें, रुके हुए पानी में ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग करें और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें।स्थानीय लोगों ने सामाजिक सेवा संघ के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे छोटे-छोटे प्रयास समाज को गंभीर बीमारियों से बचा सकते हैं।यह पहल केवल एक ब्लीचिंग पाउडर वितरण नहीं, बल्कि एक जन-जागरूकता अभियान का हिस्सा है, जिससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदारी के साथ जुड़ने का संदेश भी मिलता है।