स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025: सरायकेला खरसावां में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित, उपायुक्त ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

SHARE:

सरायकेला-खरसावां
04 जुलाई 2025

“स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण” के तहत “स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025” को लेकर आज दिनांक 04 जुलाई 2025 को सरायकेला-खरसावां समाहरणालय सभागार में एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त सरायकेला-खरसावां ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत राज्य परामर्शी आज़ाद सर द्वारा की गई, जिन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के विभिन्न अवयवों तथा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के उद्देश्यों एवं मूल्यांकन प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के सुधार हेतु अपनाई जा सकने वाली रणनीतियों पर भी प्रकाश डाला।

उपायुक्त महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों और प्रतिनिधियों को “स्वच्छता शपथ” दिलाई गई। साथ ही “स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान” की भी विधिवत शुरुआत की गई, जिससे जन-जागरूकता को बढ़ावा देने का उद्देश्य रहा।

इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता (स्वच्छता प्रमंडल), सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, DPM (JSLPS), DPM (पंचायती राज), PO (मनरेगा), पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के सहायक एवं कनीय अभियंता, SBM टीम के सदस्य, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अन्य विभागीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस कार्यशाला का उद्देश्य जिले में स्वच्छता संबंधित तैयारियों को मजबूती देना तथा सर्वेक्षण के दौरान उच्च प्रदर्शन सुनिश्चित करना था।

Leave a Comment

और पढ़ें