सुनील गुप्ता के निवेदन पर विधायक संजीव सरदार ने दिए निर्देश, जुगसलाई नगर परिषद की पहल से बागबेड़ा रोड से हटाया गया महीनों से जमा 40–50 क्विंटल कचरा

SHARE:

बागबेड़ा, जमशेदपुर।
बागबेड़ा की स्टेशन रोड पर महीनों से जमा कचरे की समस्या से आखिरकार लोगों को राहत मिली। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के निवेदन पर विधायक संजीव सरदार ने जुगसलाई नगर परिषद को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची और सफाई अभियान शुरू किया।

इस अभियान के तहत करीब 40 से 50 क्विंटल कचरा ट्रैक्टर से हटाया गया। यह कचरा लंबे समय से सड़क किनारे जमा था और बारिश के कारण सड़ने लगा था, जिससे क्षेत्र में गंभीर दुर्गंध फैल रही थी। इसके कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया था।

यह मार्ग बागबेड़ा बाज़ार, स्कूल और स्टेशन से सीधे जुड़ा हुआ है, जिससे रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही होती है। कचरे की वजह से यह सड़क न केवल अस्वच्छ हो गई थी बल्कि मार्ग भी बाधित हो गया था।

नगर परिषद की तत्परता और विधायक के निर्देश से आज इस मार्ग की पूरी सफाई की गई। सफाई पूरी होने के बाद सुनील गुप्ता ने स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फेंकें।

उन्होंने कहा,
“बागबेड़ा को साफ और स्वस्थ बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। जब तक डस्टबिन की स्थायी व्यवस्था नहीं होती, तब तक हमें कचरा निर्धारित स्थान पर ही जमा करना चाहिए।”

स्थानीय नागरिकों ने इस पहल के लिए विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई नगर परिषद और पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता का आभार जताया।

Leave a Comment

और पढ़ें