साहिबगंज: बोरियो थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुरुवार को दुष्कर्म मामले में एक युवक को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पोक्सो एक्ट के अप्राथमिकी नामजद अभियुक्त राजू उर्फ निजाम अंसारी उम्र 23 वर्ष पिता रफीक अंसारी साकिन तेलो मांझी टोला को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर कागजी प्रक्रिया करने के बाद मेडिकल जांच करवाने के लिए सदर अस्पताल लेकर आई। जहां सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने फौरन आरोपी का मेडिकल जांच किया जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
