उधवा: राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य पियारपुर पंचायत के मुखिया पति पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म व जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगा है। जहां पीड़िता के बयान पर राधानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही साथ इस संबंध में पुलिस जांच में जुटी हुई है। विदित हो कि मामले को लेकर पीड़िता ने मध्य पियारपुर पंचायत के मुखिया पति मासिउर रहमान उर्फ भोदू के विरुद्ध राधानगर थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। जिसमें बताया गया कि बीते एक साल पूर्व 25 जून 2024 को महिला घर में अकेली थी जहां मुखिया पति मासिउर रहमान उर्फ भोदु मौका पाकर घर में घुसकर महिला के साथ बलात्कार किया। उधर दुष्कर्म करने के बाद जब महिला रोने लगी तो मुखिया पति ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर चुप करा दिया। वहीं एक साल तक कई बार यौन संबंध बनाता रहा। यहां आपको बता दें महिला पहले से शादीशुदा है। इधर मसिउर शेख उर्फ भोदु शेख ने शादी करने का प्रलोभन देकर षड्यंत्र रचकर महिला का उसके पति से तलाक करवाते हुए महिला के साथ यौन संबंध बनाने पर महिला सात माह पूर्व गर्भवती हुई थी। इधर समाज में बदनामी होने की दुहाई देकर मुखिया पति ने उसका गर्भपात भी करवा दिया। इसके अलावा पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताई कि विगत 28 फरवरी 2025 को राजमहल नया बाजार स्थित एक घर में उनसे शादी किया परंतु शादी का कागजात उन्हें नहीं दिया। जहां विगत 22 जून को मुखिया पति महिला के घर के सामने से गुजर रहा था तो पीड़िता द्वारा उनके घर जाना चाही तो इंकार कर दिया और धक्का मुक्की करके भाग गया। उधर मामले में मुखिया पति भोदू शेख के विरुद्ध राधानगर पुलिस ने थाना कांड संख्या 251/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।
