पोखर किनारे नाली नहीं बना तो सौन्दर्यकरण का नहीं रहता कोई मतलब: निताय सरकार

SHARE:

बरहरवा: नगर पंचायत में राजमहल रोड स्थित सरकार गली के निवासियों ने कांग्रेस प्रखंड महासचिव निताय सरकार से मिले तथा नाली नहीं होने के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं को उनके समक्ष रखा। इस पर प्रखंड महासचिव निताय सरकार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वार्डवासियों के साथ मिलकर हस्ताक्षर अभियान के तहत नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार को ज्ञापन सौपते हुए कहा की मौजूदा वार्डवासी कई पीढ़ियों से यहां रह रहे है तथा उक्त निवासियों के घर का गंदा नाला पानी मुंशी पोखर के किनारे तत्कालीन नाली के द्वारा निकासी हो रहा था लेकिन वर्तमान समय में मुंशी पोखर में सौन्दर्यकरण के दौरान तत्कालीन नाली समाप्त हो गई है जिससे सभी के घरों का गंदा पानी सीधे मुंशी पोखर में जाने को बाध्य है। इसलिए मुंशी पोखर के दक्षिण एवं पश्चिम साइड के किनारे की ओर नाली अति आवश्यक है अन्यथा पोखर में गंदा पानी जाने से पोखर सौन्दर्यकरण का कोई अस्तित्व नहीं रह जायेगा। इस पर कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने आश्वासन देते हुए मुंशी पोखर के किनारे जल्द नाली बनाने की बात कही। इस मौके पर ललन गुप्ता, रीता शर्मा, पप्पू ठाकुर सहित दर्जनों वार्डवासी मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें