हिरणपुर हटिया जा रहे मालवाहक टेंपो के पलटने से एक की मौत, तीन घायल

SHARE:

बरहेट: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से पुलिस के सहयोग से सड़क दुर्घटना में रोकथाम को लेकर लगातार जांच अभियान के साथ साथ जागरूकता अभियान चलाते आ रही है लेकिन जिले में वाहन चालक बेअसर है। जहां दिन प्रतिदिन जिले के अलग अलग सड़कों पर सड़क दुर्घटना हो रही है। वहीं गुरुवार को बरहेट लिट्टीपाड़ा मुख्य सड़क अंतर्गत कदमा गांव समीप टेंपो पलटने से तीन लोग घायल हो गए जबकि एक लोग की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हड़वाडीह गांव के टेंपो चालक छोटू अंसारी 45 वर्षीय, मो. एजाज अंसारी 18 वर्षीय एवं आलमगीर आलम 18 वर्षीय घायल हो गए जबकि मुर्तजा अंसारी 42 वर्षीय टेंपो के पलटने से मौत हो गई। उधर घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मालवाहक टेंपो बरहेट से हिरणपुर हटिया की ओर जा रहा था उसी समय विपरीत दिशा में एक बस बरहेट की ओर जा रही थी जहां इसी दौरान टेंपो साइड देने के क्रम में असंतुलित होकर सड़क किनारे रखा गिट्टी में चढ़ गया जिससे मालवाहक टेंपो पलटी मार दी। उधर सभी घायल व मृतक हिरणपुर हटिया में दुकान लगाने जा रहे थे। जहां स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया। वही गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इधर सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद बरहेट थाना क्षेत्र की पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।।

Leave a Comment

और पढ़ें