आदित्यपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ब्राउन शुगर के साथ ड्रग पेडलर गिरफ्तार

SHARE:

आदित्यपुर (सरायकेला)। नशे के कारोबार के विरुद्ध अभियान चलाते हुए आदित्यपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को ड्रग पेडलर तैयब अंसारी को 8 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती एच रोड का निवासी है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अपने आवास से बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया। मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी तैयब अंसारी को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस संबंध में सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) समीर कुमार सवैया ने जानकारी देते हुए बताया कि आदित्यपुर क्षेत्र में ब्राउन शुगर के 95 प्रतिशत अवैध कारोबार को पुलिस द्वारा जड़ से खत्म कर दिया गया है। अब केवल कुछ ही लोग गुपचुप तरीके से इस घातक धंधे में शामिल हैं। पुलिस ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।”

Leave a Comment

और पढ़ें