Jamshedpur : बीमारियों की रोकथाम को लेकर सामाजिक सेवा संघ एवं झामुमो नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन डॉ. साहिल पाल से मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने गधड़ा, गोविंदपुर, पूर्वी कीताडीह पंचायत सहित आसपास के क्षेत्रों में जलजमाव और नालियों की स्थिति से अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इन क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण नालों में पानी भर गया है, जिससे मच्छरों का अत्यधिक प्रकोप हो गया है। इससे डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है। उन्होंने फॉगिंग कराने और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने की मांग की।
सिविल सर्जन डॉ. साहिल पाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य विभाग जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग अभियान चलाएगा और संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस प्रतिनिधिमंडल में सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष एवं झामुमो नेता राजेश सामंत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजू बेसरा, झामुमो नेता राजकुमार सिंह, झारखंड आंदोलनकारी नेता छोटे सरदार, रूपम सिंह सहित अन्य स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।
