बागबेड़ा वायरलेस मैदान में पौधारोपण कर मनाया गया जन्मदिन, हरियाली का लिया संकल्प

SHARE:

Jamshedpur : उत्तर-पूर्वी बागबेड़ा पंचायत की वार्ड सदस्य रीमा कुमारी ने अपने पुत्र संस्कार के 11वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संदेश दिया। शुक्रवार को बागबेड़ा वायरलेस मैदान में फलदार और छायादार 11 पौधे लगाकर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने भी मिलकर पौधारोपण कर क्षेत्र को हरियाली से भरने का संकल्प लिया।

हर वर्ष पौधारोपण से जुड़ा जन्मदिन, समाज के लिए प्रेरणा

पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि वार्ड सदस्य रीमा कुमारी बीते 11 वर्षों से प्रतिवर्ष अपने पुत्र के जन्मदिन पर पौधारोपण कर समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रही हैं। उन्होंने इसे एक प्रेरणादायक परंपरा बताया और लोगों से अपील की कि वे भी अपने खास अवसरों पर पौधे लगाएं।

हरियाली और जागरूकता का संदेश

पौधारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य केवल जन्मदिन मनाना नहीं, बल्कि पर्यावरण के संरक्षण का संदेश देना भी था। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिनिधियों ने पौधे लगाकर यह संकल्प लिया कि वे क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने, पेड़-पौधों की देखरेख और पर्यावरण जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

सम्मानित लोगों की उपस्थिति से बढ़ा उत्साह

कार्यक्रम में पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव, मुखिया नीनु कुदादा, उप मुखिया सुरेश निषाद, समाजसेवी राजेश साहू, पर्यावरणविद् संजय अग्रवाल, अंगद पांडे, गणेश कुमार सिंह, जल सहिया चिंतामणि, मुकेश सिंह, संदीप साहू, शोभा देवी, विशाल समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

सभी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यदि हर नागरिक इस प्रकार अपने सामाजिक दायित्व को निभाए तो पर्यावरण को बचाना और हरियाली को बढ़ाना संभव हो सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें