रांगामाटिया से जोजोगोड़ा तक बनेगी पक्की सड़क, विधायक संजीव सरदार ने किया शिलान्यास

SHARE:

Jamshedpur : पोटका प्रखंड अंतर्गत हेंसल आमदा पंचायत के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्र रांगामाटिया से जोजोगोड़ा होते हुए पोड़सागोड़ा तक अब पक्की सड़क का सपना साकार होने जा रहा है। आज़ादी के बाद पहली बार ग्रामीणों को पक्की सड़क की सौगात मिलने जा रही है। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का विधिवत शिलान्यास गुरुवार को पोटका विधायक संजीव सरदार ने नारियल फोड़कर किया। क्षेत्र में मूसलधार बारिश के बावजूद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने हर्ष व्यक्त किया।

विधायक बोले — अबुआ सरकार गाँव-गाँव पहुँचा रही विकास की रौशनी

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा यह क्षेत्र लंबे समय से सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित रहा है। आज़ादी के बाद पहली बार यहां पक्की सड़क बनने जा रही है। यह सिर्फ सड़क नहीं, बल्कि इस क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक प्रगति का रास्ता है।

उन्होंने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की “अबुआ सरकार” हर गांव तक विकास की रौशनी पहुंचाने का कार्य कर रही है। विधायक ने बताया कि पोटका विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को पक्की सड़क, स्वास्थ्य सेवा, पेयजल और शिक्षा जैसी सुविधाओं से जोड़ना उनका संकल्प है।

5.06 करोड़ की लागत, स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोज़गार

करीब 5 किलोमीटर लंबी यह सड़क परियोजना कुल 5.06 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी मोरबल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई है। इस परियोजना से एक ओर जहां क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी, वहीं दूसरी ओर निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय युवाओं को भी रोज़गार का अवसर मिलेगा।

स्थानीय प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जताया आभार

इस मौके पर पार्षद सविता सरदार, मुखिया अर्धेंदु सरदार, ग्राम प्रधान बलराम सरदार, पूर्व पार्षद हीरामणी मुर्मू, और क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने विधायक संजीव सरदार की तत्परता, जनसमर्पित भावना और विकासशील सोच की सराहना की।

ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि यह सड़क क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। कार्यक्रम में बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन, हितेश भकत, संग्राम मार्डी, मेघराज मार्डी, कमललोचन भंज, राजाराम मार्डी, समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें