11 वर्षों बाद टाटा स्टील ने रचा इतिहास, SPSB शतरंज चैम्पियनशिप 2025 का खिताब जीता

SHARE:

Jamshedpur : टाटा स्टील ने एक बार फिर अपनी खेल प्रतिभा और रणनीतिक क्षमता का लोहा मनवाते हुए स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड (SPSB) द्वारा आयोजित शतरंज चैम्पियनशिप 2025 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 3 जुलाई तक भिलाई में किया गया, जिसमें देशभर के विभिन्न स्टील प्लांट्स की कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया।

लगातार कठिन मुकाबलों और मानसिक एकाग्रता की परीक्षा के बीच टाटा स्टील की टीम ने 11 वर्षों के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। टीम ने उत्कृष्ट समन्वय, गहरी रणनीति और अद्भुत मानसिक दृढ़ता का प्रदर्शन किया।

विजेता टीम में के. के. झा, अभिषेक झा, रंजीत सिंह और कुमार आदर्श शामिल रहे। टीम का कुशल नेतृत्व टीम मैनेजर श्री बैजू पंडित ने किया, जिन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने और उन्हें सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

टाटा स्टील की इस जीत ने न केवल कंपनी के खेल संस्कृति को समृद्ध किया है, बल्कि कर्मचारियों के बीच कौशल, अनुशासन और प्रतिबद्धता का भी प्रमाण प्रस्तुत किया है। टाटा स्टील परिवार को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व है। यह जीत भविष्य में आने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें