बागबेड़ा कॉलोनी में सड़क पर फैले कचरे से जाम, विधायक संजीव सरदार के हस्तक्षेप पर नगर परिषद हरकत में

SHARE:

जमशेदपुर। बागबेड़ा कॉलोनी दुर्गा पूजा मैदान के पास मुख्य सड़क पर फैले कचरे के कारण पिछले कई दिनों से यातायात बाधित हो रहा था और स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने विधायक संजीव सरदार को इस बारे में अवगत कराया।

विधायक के हस्तक्षेप के बाद जुगसलाई नगर परिषद सक्रिय हुई और कार्यपालक पदाधिकारी वीरेंद्र पासवान के निर्देश पर सफाईकर्मियों की टीम मौके पर भेजी गई। सुपरवाइजर ने स्थल का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी। कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कचरे की सफाई कर दी जाएगी और इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश से समन्वय कर एक निश्चित स्थान को कचरा डंपिंग प्वाइंट के रूप में चिन्हित किया जाएगा, ताकि भविष्य में सड़क पर कचरा न फेंका जाए और स्वच्छता बनी रहे।

पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि बागबेड़ा क्षेत्र में कचरा फेंकने की समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोग मजबूरी में सड़क किनारे कचरा फेंकते हैं, जिससे गंदगी के साथ-साथ संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना रहता है।

उन्होंने यह भी बताया कि विधायक संजीव सरदार इस मुद्दे को लेकर पहले भी दो बार विधानसभा पटल पर आवाज उठा चुके हैं, ताकि स्थायी समाधान हो सके। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि नगर परिषद द्वारा शीघ्र कार्रवाई कर क्षेत्र को स्वच्छ और यातायात के लिए सुगम बनाया जाएगा।

Leave a Comment