जनता त्रस्त, नेता मस्त: बदहाल व्यवस्था पर युवा कांग्रेस का प्रशासन को अल्टीमेटम

SHARE:

जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने जमशेदपुर के गैर-टिस्को क्षेत्रों में व्याप्त जलजमाव, गंदगी और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेगी।

राकेश साहू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि जमशेदपुर के खासकर नदी किनारे स्थित इलाकों में जलभराव, संक्रमण और सफाई की घोर उपेक्षा हो रही है। प्रशासन और जनप्रतिनिधि इन ज्वलंत समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं हैं। जनता परेशान है लेकिन नेता केवल औपचारिक बयानबाज़ी में व्यस्त हैं।

उन्होंने कहा, “इन इलाकों में ना तो बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत शिविर लगे, ना ही साफ-सफाई और दवा छिड़काव जैसे जरूरी उपाय किए गए। लोग संक्रमण और बदबू के बीच जीने को मजबूर हैं। अगर जल्द ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई, तो युवा कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी।”

साहू ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जनहित की समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) का घेराव किया जाएगा और उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

उन्होंने साफ कहा कि युवा कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है और अगर शासन-प्रशासन तथा चुने गए जनप्रतिनिधियों ने जनता की पीड़ा नहीं समझी, तो यह आंदोलन बड़ा रूप ले सकता है।

Leave a Comment