मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर टेल्को थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

SHARE:

Jamshedpur : मोहर्रम जैसे त्याग, बलिदान और संघर्ष के प्रतीक पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को टेल्को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता टेल्को थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार ने की।

इस अवसर पर टेल्को क्षेत्र में सक्रिय चार प्रमुख अखाड़ों के अध्यक्ष – मोहम्मद शाहिद परवेज, मोहम्मद आलम ताज, मोहम्मद शकूर एवं मोहम्मद नौशाद विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक का संचालन केंद्रीय शांति समिति के वरीय सदस्य श्री नंदलाल सिंह ने किया।

थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि, “हमारी पहली प्राथमिकता पर्व के दौरान शांति, सद्भाव और आपसी विश्वास को बनाए रखना है। अखाड़ों के संचालन और कर्बला तक निकलने वाले जुलूस की निगरानी के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा। ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल कर सुरक्षा को पुख्ता किया जाएगा ताकि कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास न कर सके।”

मो. रियाजउद्दीन खान ने समाज की ओर से प्रशासन को आश्वस्त किया कि “समुदाय अपने ऐतिहासिक परंपराओं को पूर्ण अनुशासन और शालीनता के साथ निभाएगा और प्रशासन को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि खड़ंगाझाड़ बाजार बस स्टैंड क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा और लाइट की व्यवस्था टाटा मोटर्स प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार रखे, जिनमें प्रमुख रूप से ओमप्रकाश उपाध्याय, चंद्रभान सिंह, रामाश्रय प्रसाद, इम्तियाज अहमद, डी.डी. त्रिपाठी, आलम शाह, मोहम्मद अली अख्तर, इशरार खान, पी.के. दास, राजेश सिंह राजू, मनोज सिंह, अभय सिंह, रितेश शरण, चिन्ना राव राय, मुखिया छोटा टुडू, रोहित कुमार, लैला तिवारी, उपेंद्र तिवारी, अनिल प्रकाश, महेश प्रसाद समेत कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद अमीर सोहेल ने किया।

Leave a Comment

और पढ़ें