Ranchi : रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा सोमवार को एक विशेष सघन जाँच अभियान चलाया गया। यह अभियान आरपीएफ डीएससी श्री पवन कुमार के निर्देशानुसार विध्वंस विरोधी उपायों के तहत संचालित किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशन व यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना था।
इस दौरान आरपीएफ जवानों ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों के बैग, पार्सल, स्टेशन परिसर में रखे कूड़ेदानों, मुख्य प्रवेश द्वार, आगमन क्षेत्र, पार्किंग क्षेत्र में खड़े सभी वाहनों तथा ट्रेनों की विधिवत जांच की। टीम द्वारा हर संदिग्ध स्थान को विशेष उपकरणों की मदद से स्कैन किया गया।
आरपीएफ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, इस जांच अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई, जिससे यात्रियों एवं रेल प्रशासन को राहत मिली। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्टेशन परिसर में किसी भी लावारिस वस्तु को न छुएं और तुरंत निकटतम रेलवे सुरक्षा बल के जवान को सूचित करें। आरपीएफ ने यह भी स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे सघन निरीक्षण अभियान भविष्य में भी समय-समय पर जारी रहेंगे।