एसबीआई बैंक मुख्य शाखा में मनाया गया 70 वां स्थापना दिवस समारोह

SHARE:

साहिबगंज: शहर के चौक बाजार स्थित एसबीआई मुख्य शाखा में मंगलवार को 70 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्य शाखा प्रबंधक संजय चौधरी एवं उप शाखा प्रबंधक त्रिवेणी चंद्र राय ने ग्राहकों को मुंह मीठा कराया। वही शहर के धोबी झरना के समीप स्थित मुख्य बधिर स्कूल में बच्चों के बीच आम तथा मुड़ी का पैकेट तथा जैप 9 में दो कुलर का साथ वितरण किया गया। साथ ही साथ बैंक कर्मियों ने निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को लेकर शपथ लिया। वही मुख्य शाखा प्रबंधक संजय चौधरी ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक का 70 साल बेमिसाल रहा है जहां ग्राहकों का प्यार व बैंक कर्मियों का मेहनत ने इस मुकाम पर पहुंचाया है। वही उन्होंने कहा की आगे भी ग्राहकों की सेवा में बैंक तत्पर रहेगी। इस मौके पर उप शाखा प्रबंधक त्रिवेणी चंद्र राय, उपप्रबंधक गणेश मुर्मू, कुमार अनिनव सहित अन्य बैंक कर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें