रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन को मिला “सर्वश्रेष्ठ नवोदित क्लब” का सम्मान

SHARE:

Jamshedpur : कोयलांचल धनबाद में आयोजित रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3250 (बिहार-झारखंड) के वार्षिक पुरस्कार समारोह में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन को “सर्वश्रेष्ठ नवोदित रोटरी क्लब” के प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन चाचन ने क्लब को सम्मानित करते हुए कहा कि रोटरी ग्रीन ने अपने पहले ही वर्ष में स्वास्थ्य, वोकेशनल प्रशिक्षण, महिला सशक्तिकरण, और सेवा कार्यों के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने क्लब की टीम को प्रेरणादायक सामाजिक योगदान के लिए बधाई दी और सभी रोटरी क्लबों से सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।


क्लब की पत्रिका, पोलियो उन्मूलन और सहेली केंद्र संचालन को भी सराहा गया

रोटरी ग्रीन को केवल नवोदित क्लब के रूप में ही नहीं, बल्कि श्रेष्ठ क्लब पत्रिका प्रकाशन, पोलियो उन्मूलन अभियान, रोटरी फाउंडेशन में योगदान और सहेली केंद्र संचालन जैसे कई सामाजिक पहलों के लिए भी सराहना मिली। क्लब की स्थापना में उल्लेखनीय योगदान के लिए कुसुम ठाकुर को “बेस्ट रोटेरियन” के विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


अध्यक्ष अनन्ना दत्ता ने जताया आभार, बेहतर सेवा की प्रतिबद्धता दोहराई

पुरस्कार ग्रहण करते हुए रोटरी ग्रीन की अध्यक्ष अनन्ना दत्ता, सचिव ममता मिश्रा, नवचयनित सचिव नीलम जायसवाल, कुसुम ठाकुर, मिनी बाला सोरेन एवं सोरोजित दत्ता ने क्लब के केंद्रीय नेतृत्व और चयन समिति का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से शुरू हो रहे रोटरी वर्ष में भी क्लब जनहित कार्यों को नई ऊँचाई देने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में शिल्पी चाचन, प्रतीम बनर्जी सहित बिहार-झारखंड क्षेत्र के सभी रोटरी क्लबों के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें