जमशेदपुर पूर्वी विधायक पूर्णिमा साहू ने उपायुक्त को सौंपा पाँच सूत्रीय मांग पत्र, कहा – जनता की समस्याओं का हो शीघ्र समाधान

SHARE:

Jamshedpur : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात कर क्षेत्र की पाँच प्रमुख समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जिला प्रशासन से इन मुद्दों पर शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई की मांग की। उनके साथ विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।


1. अधूरी योजनाएं और सुविधाओं की कमी पर जताई चिंता

विधायक ने बिरसानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे कार्यों, मोहरदा जलापूर्ति योजना की धीमी प्रगति और बारा रोड स्थित प्रोफेशनल कॉलेज भवन के बेकार पड़े रहने जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं की सुस्ती आम जनता को परेशान कर रही है और इन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए।

2. मूलभूत सुविधाओं की बहाली की मांग

पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में कई सामुदायिक भवन और सुलभ शौचालय बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। विधायक ने इन्हें अविलंब दुरुस्त करने की अपील की ताकि जनता को राहत मिल सके।

3. डिजिटल सेवाओं में तकनीकी दिक्कतें दूर करने पर ज़ोर

विधायक ने कहा कि एनआईसी पोर्टल से ‘फिल्टर ऑप्शन’ हटने के कारण प्रमाण पत्र सेवाओं में परेशानी हो रही है। इससे तात्कालिक मामलों की पहचान और निस्तारण प्रभावित हो रहा है, जिसे तकनीकी स्तर पर तुरंत सुधारने की आवश्यकता है।

विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा जन समस्याओं को उचित मंच पर उठाना और समाधान सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है। मुझे विश्वास है कि प्रशासन जल्द इन मुद्दों पर ठोस कदम उठाएगा।

Leave a Comment