मानगो क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, नगर निगम को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

SHARE:

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण मानगो क्षेत्र के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सोमवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने स्वर्णरेखा नदी के तटीय इलाकों सहित विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने निचले इलाकों की जल निकासी व्यवस्था की समीक्षा की और जहाँ-जहाँ तत्काल सुधार की आवश्यकता पाई गई, वहां आवश्यक संसाधनों को तैनात करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पंप सेट, ट्रैक्टर और सफाईकर्मियों की टीमों को सतर्क एवं तैयार रखा जाए।

उपायुक्त ने नगर निकाय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि—

सभी नालों की सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए,

जलभराव की शिकायतों का त्वरित समाधान हो,

तटीय इलाकों के नागरिकों को सतर्क किया जाए,

और 24×7 आपदा नियंत्रण कक्ष को सक्रिय रखा जाए।


मानगो नगर निगम कंट्रोल रूम के लिए निम्नलिखित नंबर जारी किए गए हैं:

☎️ सुबह 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक: 7004549847

☎️ अपराह्न 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक: 9031542938

☎️ रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक: 7488676759


इसके अतिरिक्त, जिला स्तरीय आपातकालीन सहायता के लिए नागरिक 0657-2444233 पर संपर्क कर सकते हैं।

उपायुक्त श्री सत्यार्थी ने जिलेवासियों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, नदी तटों से दूर रहें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन हर परिस्थिति पर नजर रखे हुए है और आपदा प्रबंधन के लिए पूरी तरह तैयार है।

Leave a Comment