सरायकेला, 19 जून 2025 — सरायकेला-खरसावां जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदियों और जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री नीतीश कुमार सिंह ने चांडिल डैम का स्थलीय निरीक्षण किया और डैम की सुरक्षा, जल प्रबंधन और आपदा पूर्व तैयारी की समीक्षा की।
उपायुक्त ने लिया जलस्तर और गेट संचालन का जायजा
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने चांडिल डैम के वर्तमान जलस्तर, खुले गेटों की स्थिति, और आसपास के निचले क्षेत्रों पर पड़ने वाले संभावित प्रभावों का गहन अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जल स्तर से जुड़ी जानकारी प्राप्त की और समन्वित रूप से गेट संचालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि:
“डैम के जलस्तर की सतत निगरानी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। किसी भी परिस्थिति में अचानक जलप्रवाह न हो, ताकि जन-धन की हानि रोकी जा सके। गेट संचालन की प्रक्रिया पूरी तरह नियमानुसार और पूर्व सूचना के साथ की जाए।”
संभावित प्रभावित क्षेत्रों में राहत व्यवस्था के निर्देश
उपायुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिया कि जिले के संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव की सभी व्यवस्थाएं समय पर और पूरी तत्परता से लागू की जाएं। उन्होंने कहा कि जनसुरक्षा सर्वोपरि है, और इसके लिए निम्नलिखित इंतजाम तत्काल सुनिश्चित किए जाएं:
- सुरक्षित स्थानों पर लोगों का समय रहते विस्थापन
- पेयजल, भोजन और प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता
- आपदा प्रबंधन टीमों की तैनाती और अलर्ट व्यवस्था
- स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के साथ समन्वयपूर्ण कार्य प्रणाली
प्रशासन सतर्क, जनता से सहयोग की अपील
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि चांडिल डैम की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए अलर्ट मोड पर काम किया जा रहा है। उपायुक्त ने जनता से भी अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें, और नदी-नालों से दूरी बनाए रखें।