लगातार बारिश से सरायकेला-खरसावां में बाढ़ का खतरा गहराया, एसडीएम ने तटीय इलाकों का किया निरीक्षण

SHARE:

आदित्यपुर, 19 जून 2025 — सरायकेला-खरसावां जिले में पिछले कई दिनों से जारी लगातार मूसलाधार बारिश ने हालात गंभीर बना दिए हैं। क्षेत्र की प्रमुख नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। हालात का जायजा लेने के लिए गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता ने अधिकारियों की एक टीम के साथ आदित्यपुर के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

एसडीएम के साथ अधिकारियों ने लिया जायजा

निरीक्षण दल में अंचल अधिकारी कुमार अरविंद बेदिया, आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की, आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार, और अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल थे। अधिकारियों ने आसंगी, कुलुपटांगा, राधा स्वामी मार्ग, रायडीह बस्ती और जयप्रकाश उद्यान जैसे नदी किनारे स्थित संवेदनशील इलाकों का गहन निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान नदी किनारे बढ़ते जलस्तर और संभावित खतरे को लेकर क्षेत्र की वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया और स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य किया गया।

शेल्टर होम की जांच और अलर्ट मोड

बाढ़ की आशंका को देखते हुए शेल्टर होम (आपदा राहत केंद्रों) की भी समीक्षा की गई। एसडीएम निवेदिता ने बताया कि

“फिलहाल नदी का जलस्तर डेंजर जोन से नीचे है, लेकिन अगर बारिश ऐसे ही जारी रही तो स्थिति गंभीर हो सकती है।”

उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन सावधानी के सभी उपाय कर रहा है। नदी किनारे रह रहे लोगों को माइक्रोफोन और प्रचार वाहन के जरिए लगातार सतर्क किया जा रहा है और उन्हें नदी से दूर रहने तथा सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी जा रही है।

प्रशासन अलर्ट मोड में

प्रशासन ने संभावित बाढ़ से निपटने के लिए सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए टीमें तैयार की जा चुकी हैं, और नाव, प्राथमिक उपचार सामग्री, पीने का पानी व खाद्य सामग्री सहित अन्य संसाधन पहले से स्टॉक किए जा रहे हैं।

स्थानीय निवासियों से की गई अपील

एसडीएम ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें। विशेष रूप से नदी के किनारे निवास कर रहे लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे सावधानीपूर्वक रहें और आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थानों की ओर तुरंत जाएं।