न्यू ग्रीन सिटी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ

SHARE:

Jamshedpur : न्यू ग्रीन सिटी सोसायटी एवं श्री श्री शिव कृपा धाम के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को न्यू ग्रीन सिटी स्थित कम्युनिटी हॉल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पहुंचकर दंत चिकित्सा, पोषण परामर्श एवं नेत्र जांच की सेवाएं प्राप्त कीं।

चिकित्सा टीम में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा रानी मंडल, न्यूट्रिशन विशेषज्ञ डॉ. सीमा चंद्रा, माला मौर्य और सुनील कुमार शामिल थे। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को न सिर्फ निशुल्क जांच की सुविधा दी, बल्कि उनके स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक सुझाव भी दिए।

इस अवसर पर श्री श्री शिव कृपा धाम के अध्यक्ष निर्मल सिंह, सचिव विवेकानंद सरकार, न्यू ग्रीन सिटी सोसायटी के अध्यक्ष हरेंद्र सिन्हा, सचिव शिवकुमार सिंह, अरुण कोयला, नवीन कुमार, कौशल सिंह, कमलेश मिश्रा, अनिल कुमार, मनीष कुमार समेत अनेक स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

शिविर के आयोजकों ने बताया कि इस तरह के सामाजिक सेवा कार्य भविष्य में भी नियमित रूप से किए जाएंगे, ताकि समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य जागरूकता और सुविधा पहुंचाई जा सके।

Leave a Comment