बुजुर्ग से पैसे लूटने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, पांच हजार की हुई बरामदगी

SHARE:

Ranchi : मानसिक रूप से अस्वस्थ एक बुजुर्ग से ₹15,000 की लूट करने वाले अपराधियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 09 जून 2025 की रात करीब 12 बजे की है, जब बब्बन उर्फ कोका, निवासी राईन मोहल्ला, थाना हिन्दपीड़ी, चर्च रोड स्थित राधिका होटल के सामने मौजूद थे।

वादकर्ता सरताज आलम, जो पीड़ित के भांजे हैं, ने 13 जून को थाना हिन्दपीड़ी में प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि तीन अज्ञात युवकों ने उनके मामा से पैसे छीन लिए। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर सरताज ने वीडियो देखकर आरोपियों की पहचान की और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस द्वारा तेजी से की गई कार्रवाई में 14 जून को एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ और छापेमारी के बाद लूट के पैसे में से ₹5,000 बरामद किए गए हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, और पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Leave a Comment