Ranchi : रांची जिले के नगड़ी प्रखंड में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में चान्हो विधानसभा क्षेत्र के 16 नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मंत्री ने सभी नव नियुक्त प्रतिनिधियों को ईमानदारी, सेवा भावना और जवाबदेही के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विधायक प्रतिनिधि जनता और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करते हैं, इसलिए उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
नियुक्त प्रतिनिधियों की सूची
नियुक्त किए गए प्रतिनिधियों में ये नाम शामिल हैं:
मो० इस्तेयाक, मंगलेश्वर, इरसाद खान, चरवा उराँव, सुजीत साही, मारवाड़ी उराँव, आलोक मिंज, अब्दुल्लाह अंसारी, हफिजूल अंसारी, सज्जाद अंसारी, जोगिता उराँव, दिलीप राम, असमीन खातुन, झारिता उराँव, किशोर भगत और लतीफ अंसारी।
नेताओं ने बढ़ाया उत्साह
पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और अन्य पार्टी नेताओं ने नियुक्त प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए जनसेवा को प्राथमिकता देने की बात कही। नेताओं ने कहा कि यह अवसर सेवा और संगठन की मजबूती का है, न कि केवल पद की शोभा का।
कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखी गई। लोगों ने प्रतिनिधियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और मालाओं से किया और भविष्य में बेहतर कामकाज की उम्मीद जताई।