सरायकेला में कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग सेमिनार, उपायुक्त ने करियर योजना हेतु किया मार्गदर्शन।

SHARE:

सरायकेला। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की 10वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग सह सेमिनार का आयोजन रविवार को नगर भवन सभागार, सरायकेला में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह उपस्थित रहे।

इस विशेष सेमिनार का उद्देश्य छात्राओं को उनकी रुचि, योग्यता और लक्ष्य के अनुरूप सही विषय चयन और करियर निर्माण में मार्गदर्शन प्रदान करना रहा। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम, करियर विशेषज्ञ, बीईईओ, बीआरपी-सीआरपी, कस्तूरबा विद्यालयों की वार्डन व अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि विषय चयन केवल परीक्षा पास करने के लिए नहीं, बल्कि जीवन की दिशा तय करने के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से बातचीत कर उनकी रुचियों को जाना और उन्हें विभिन्न विषयों व करियर विकल्पों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए परिवार को सहयोगी भूमिका निभानी चाहिए, ताकि वे दबाव में नहीं बल्कि आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।

उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने छात्राओं से अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हें कहा कि जीवन में वही लोग आगे बढ़ते हैं जो अपने मन की सुनते हैं। उन्होंने छात्राओं को अपने भीतर की संभावनाओं को पहचानने की सलाह दी। वहीं, डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी और बताया कि कैसे छात्राएं इस क्षेत्र में करियर बना सकती हैं।

इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य काउंसलर्स ने भी विज्ञान, वाणिज्य एवं मानविकी विषयों के आधार पर विभिन्न संभावित करियर विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को माहवारी जैसे विषयों पर भी जागरूक किया गया और उनसे जुड़े सामाजिक भ्रमों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तोड़ने की बात कही गई।

Leave a Comment

और पढ़ें