नीट परीक्षा में पहली बार में ही आदित्यपुर की आशी शर्मा को मिली सफलता, अभिभावकों में खुशी की लहर

SHARE:

Adityapur : आदित्यपुर ओल्ड हाउसिंग कॉलोनी की रहने वाली आशी शर्मा ने पहले ही प्रयास में प्रतिष्ठित नीट (NEET) परीक्षा में सफलता हासिल की है। व्यवसायी संजय कुमार व गृहिणी संगीता शर्मा की पुत्री आशी को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी परिणामों के अनुसार कुल 720 अंकों में से 529 अंक प्राप्त हुए हैं।

आशी की ऑल इंडिया रैंकिंग 24,462 रही जबकि सामान्य श्रेणी में उसकी कैटेगरी रैंक 9801 आई है। इस सफलता के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। आशी की इस उपलब्धि पर आस-पड़ोस एवं विद्यालय के शिक्षकों ने भी बधाई दी है।

आशी ने बताया कि वह दिन में करीब 8 से 10 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करती थी और समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देती थी। उसने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है।

परिजनों ने बताया कि आशी शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही है और अब उसका लक्ष्य एक बेहतर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना है।

Leave a Comment