RTI Activist : आरटीआई कार्यकर्ता संघ ने फोन पर धमकी की निंदा की, की गई उच्च स्तरीय जांच की मांग

[the_ad id="14382"]

Jamshedpur : आरटीआई कार्यकर्ता संघ की अध्यक्षता में आज बाल मजदूर सेवा संस्थान के कार्यालय, साकची में एक उच्च स्तरीय बैठक संपन्न हुई। संघ के अध्यक्ष दिल बहादुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केंद्रीय महासचिव कीर्तिवास मंडल को फोन पर धमकी मिलने के मामले की सर्वसम्मति से घोर निंदा की गई। सभी सदस्यों ने कहा कि आरटीआई कार्यकर्ताओं की आवाज को किसी भी धमकी से दबाया नहीं जा सकता और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।



बैठक में निर्णय लिया गया कि पोटका प्रखंड कार्यालय से जुड़े इस मामले की माननीय वरीय पुलिस अधीक्षक गंभीरता से जांच करें और धमकी देने वाले की पहचान कर कार्रवाई करें। साथ ही जांच यह भी सुनिश्चित करे कि कहीं इस मामले में पोटका प्रखंड के कर्मचारी या पदाधिकारी तो शामिल नहीं हैं।



आरटीआई कार्यकर्ता संघ ने इस जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है, जिसमें संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सदन कुमार ठाकुर, दिनेश कुमार किनू, दिनेश कर्मकार, सत्यैद्र सिंह और ऋदू केशरी शामिल हैं। यह समिति मामले की गहन जांच कर आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार करेगी।



केंद्रीय महासचिव कीर्तिवास मंडल ने कहा कि वे धमकी से डरने वाले नहीं हैं और सभी पदाधिकारी ईमानदारी से सूचना प्रदान करें। धन्यवाद ज्ञापन कोल्हान प्रभारी विक्षय सिंह ने किया।

Leave a Comment

[the_ad id="14386"]
[the_ad_group id="251"]