student protest : शिक्षकों की नियुक्ति और परीक्षा फॉर्म तिथि विस्तार की मांग को लेकर एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

[the_ad id="14382"]

Chaibasa : विपिन बिहारी महाविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति और स्नातक सेमेस्टर-1 परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि विस्तार की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मंगलवार को कोल्हान विश्वविद्यालय को एक ज्ञापन सौंपा।



एबीवीपी के कोल्हान विश्वविद्यालय संयोजक गुलशन कुमार ने कहा कि कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी छात्रों की पढ़ाई पर गंभीर असर डाल रही है। उन्होंने कहा कि विषयवार शिक्षकों की अनुपलब्धता के कारण विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है। परिषद ने मांग की कि विश्वविद्यालय तत्काल शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित करे।



एबीवीपी की प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग रखी कि स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए, ताकि वे छात्र जो किसी कारणवश अब तक फॉर्म नहीं भर सके हैं, उन्हें एक और अवसर मिल सके।



ज्ञापन सौंपने के दौरान एबीवीपी की सक्रिय कार्यकर्ता जेम हैम्बरो, सविता पिंगुवा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्द कोई कार्रवाई नहीं की, तो परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

Leave a Comment

[the_ad id="14386"]
[the_ad_group id="251"]