सरायकेला। श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के अनुयायियों के लिए मंगलवार का दिन आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति से परिपूर्ण रहा। सरायकेला-खरसावां जिले के कालागुजू स्थित सत्संग केंद्र में भव्य दीक्षा समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें देवघर से पधारे पूजनीय अजिताभ चक्रवर्ती (टिंकू दा) के आगमन ने धार्मिक उत्साह का वातावरण बना दिया।



सुबह से ही सत्संग केंद्र पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में भक्तगण इस पावन अवसर पर उपस्थित हुए। पूजनीय टिंकू दा के दर्शन और उनके दिव्य सान्निध्य में सत्संगीजन भक्ति में डूबे नजर आए। इस अवसर पर दूर-दराज से आए 126 श्रद्धालुओं ने टिंकू दा से आशीर्वाद प्राप्त कर श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की दीक्षा ग्रहण की। पूरा आयोजन श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन में स्थानीय सत्संग समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन की व्यवस्थाओं में सत्संगियों ने विशेष योगदान दिया और इसे सफल बनाने में तन-मन से जुटे रहे।
कालागुजू के बाद पूजनीय अजिताभ चक्रवर्ती (टिंकू दा) चाईबासा सत्संग विहार पहुंचे, जहां भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दीक्षा प्राप्त की। इस अवसर पर ऋतिक गंगा प्रसाद के नेतृत्व में सत्संगियों और आयोजकों ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की कामना की।