तिरिंग गांव में छऊ नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन, पारंपरिक विरासत को संजोने की सराहनीय पहल

SHARE:

Jamshedpur : पोटका विधानसभा क्षेत्र के जुड़ी पंचायत अंतर्गत तिरिंग गांव में रविवार की रात श्री श्री सार्वजनिन शिव पूजा कमेटी के तत्वावधान में पारंपरिक छऊ नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। महोत्सव में सरायकेला-खरसावां के प्रसिद्ध मारांगाहातु और आरंबा के छऊ नृत्य दलों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इन पारंपरिक नृत्य शैलियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण दर्शक उमड़े।



मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पोटका विधायक संजीव सरदार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “छऊ नृत्य झारखंड की सांस्कृतिक पहचान है और हमारी सरकार पारंपरिक कलाओं को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कलाकारों को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा ताकि यह विरासत सहेजी जा सके।”



विधायक ने ग्रामीणों से शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि “शिक्षा ही समाज को सशक्त बनाती है, और आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए भी शिक्षित समाज का होना आवश्यक है।”



इस अवसर पर पोटका की उप-प्रमुख उर्मिला सामाद, ग्राम प्रधान मंजु सरदार समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संजय सरदार ने किया। आयोजन की सफलता में शुरू सरदार, रोहिन सरदार, सचिन सरदार, रतन सरदार, फुदेन सरदार, सुभाष सरदार, सनातन सरदार, राहुल सरदार, श्याम सरदार और सागर सरदार समेत कई ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Comment

और पढ़ें