Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष एवं पश्चिम विधानसभा के पूर्व विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के प्रयास से मानगो नगर निगम द्वारा गुलाब बाग फेस-2 में नाली निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस कार्य की शुरुआत से क्षेत्र के निवासियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

नाली निर्माण कार्य के दौरान गुलाब बाग फेस-2 के स्थानीय बस्तीवासियों ने अंसार खान को मौके पर बुलाकर कुछ समस्याएं सामने रखीं। उन्होंने बताया कि नाली का निर्माण कार्य उस स्थान से शुरू नहीं किया गया है जहां सबसे ज्यादा जलजमाव की समस्या है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्य सड़क पर दिन-रात पानी बहता है, जिससे सड़क पर हादसे और फिसलन की घटनाएं आम हो गई हैं।

अंसार खान ने की नगर निगम पदाधिकारी से बात
स्थानीय लोगों की बात सुनने के बाद अंसार खान ने मानगो नगर निगम के पदाधिकारी जलालुद्दीन से फोन पर वार्ता की। जलालुद्दीन ने जानकारी दी कि गुलाब बाग क्षेत्र की नालियों का कार्य सात ठेकेदारों को आवंटित किया गया है। अंसार खान ने मांग की कि जहाँ सबसे अधिक जलजमाव हो रहा है, वहाँ पर अविलंब काम शुरू कराया जाए। इस पर पदाधिकारी ने बताया कि संबंधित ठेकेदार फिलहाल बाहर गया हुआ है और जुलाई तक लौटेगा। इस पर अंसार खान ने नाराजगी जताते हुए कहा कि तब तक बारिश शुरू हो जाएगी और समस्या और गंभीर हो जाएगी।

काम में देरी पर ठेकेदार को नोटिस देने की मांग
अंसार खान ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि ठेकेदार समय पर कार्य शुरू नहीं करता है, तो उसे नोटिस दिया जाए और कार्य दूसरे ठेकेदार को सौंपा जाए ताकि समय रहते समाधान हो सके। उन्होंने बस्तीवासियों को आश्वासन दिया कि वे कल मानगो नगर निगम के पदाधिकारियों से मिलकर इस मुद्दे को गंभीरता से उठाएंगे।

इस दौरान मुख्य रूप से मोहम्मद निजामुद्दीन, अजहर अली, मोहम्मद रियाज, महबूब अली, मोहम्मद मेहताब, मोहम्मद सरफराज, हिफजुर्रहमान, मोहम्मद फहद, मोहम्मद तुफैल, आदिल खान सहित कई अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।