Tribal Development : पीएम जनमन योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम को मिली बहुउद्देश्यीय भवनों और सड़कों की सौगात, PVTG समुदाय को जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल

SHARE:

Jamshedpur  : प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिले में विशेष रूप से संरक्षित जनजातीय समूह (PVTG) के सामाजिक और भौतिक सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा पूर्णतया वित्त पोषित कुल 17 बहुउद्देश्यीय केंद्र (Multi-Purpose Centers – MPC) की स्वीकृति प्रदान की गई है, जो जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थापित किए जाएंगे।



इन भवनों का निर्माण पोटका के झरिया और टांगराईन, गुड़ाबांदा के अर्जुन बेड़ा, घाटशिला के दीघा, बासाडेरा, रामचंद्रपुर, घुटिया, दारीसाई, गुड़ाजोर, चेंगजोड़ा और हलुदबनी, मुसाबनी के सोहदा, लोकेसरा, पाथरगोड़ा, डुमरिया के चटनीपानी, केंदुआ एवं लखाईडीह में किया जाएगा।



इस परियोजना का उद्देश्य इन दुर्लभ जनजातीय समुदायों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। उल्लेखनीय है कि बीते सत्र में पूर्वी सिंहभूम के सांसद बिद्युत बरण महतो ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर इन समुदायों के उत्थान हेतु विशेष पहल करने का आग्रह किया था, जिसके फलस्वरूप यह स्वीकृति मिली है।



इसी क्रम में पीएम जनमन योजना के अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम को 8 नई सड़कों की भी सौगात मिली है, जिनकी कुल लंबाई 31.95 किलोमीटर होगी। ये सड़कें PVTG गांवों को बेहतर संपर्क सुविधा प्रदान करेंगी और इनके लिए एक “जीवन रेखा” साबित होंगी।

स्वीकृत सड़कें निम्नलिखित हैं:

1. कांटाबनी बीटी रोड से डोमारो तक (चाकुलिया प्रखंड)


2. पाटडांगा से मांडा तक PWD रोड (डुमरिया प्रखंड)


3. भोमरापानी से भीतराआमदा तक (डुमरिया प्रखंड)


4. हातनाबेड़ा से जंगल ब्लॉक तक (डुमरिया प्रखंड)


5. दिगड़ी मोड़ कोपटा रोड से कुलाभादा तक (मुसाबनी प्रखंड)


6. बोंटा माधोपुर आरसीडी रोड चिमटी से चिमटी पहाड़िया टोला तक (पटमदा प्रखंड)


7. जमारडीह पीएमजीएसवाई रोड से झुन्झका तक (पटमदा प्रखंड)


8. सुंदरनगर जादूगोड़ा PWD रोड से झरिया तक (पोटका प्रखंड)



सांसद महतो ने कहा कि ये बहुउद्देश्यीय केंद्र और सड़कें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनजातीय कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं और इससे PVTG समुदायों को न केवल बुनियादी ढांचा मिलेगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में भी नवचेतना आएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें