TempleDevelopment : सूर्य मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण एवं सुरक्षा कार्यों का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, सोन मंडप के जीर्णोद्धार का भी लिया संकल्प

[the_ad id="14382"]

Jamshedpur : जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने शनिवार को सिदगोड़ा स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण एवं सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में चिल्ड्रन पार्क के झूलों की मरम्मत, आगंतुकों के लिए शौचालय की मरम्मति व रंग-रोगन, मंदिर परिसर की साज-सज्जा और सुरक्षा के मद्देनज़र अन्य आवश्यक कार्य शामिल हैं।



शिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक साहू ने कहा, “सूर्य मंदिर की भव्यता में आज एक नया अध्याय जुड़ रहा है। यह स्थान न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि झारखंड की सांस्कृतिक पहचान भी है। हमारी प्राथमिकता है कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को यहां बेहतर सुविधाएं मिलें।”



इसके उपरांत विधायक पूर्णिमा साहू ने सूर्य मंदिर परिसर से सटे सोन मंडप का निरीक्षण किया। दौरे के दौरान उन्होंने भवन की जर्जर स्थिति पर चिंता जताई। निरीक्षण में पाया गया कि भवन में रंग-रोगन की कमी, पेयजल की अनुपलब्धता, एयर कंडीशनर की खराबी, फर्श की जर्जर हालत और सफाई व्यवस्था अत्यंत खराब है।



विधायक साहू ने कहा कि जल्द ही विधायक निधि से सोन मंडप के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि स्थानीय नागरिकों को एक सुविधायुक्त, सुरक्षित और स्वच्छ सामुदायिक भवन उपलब्ध हो सके।



इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समिति सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[the_ad id="14386"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="14386"]
[the_ad_group id="251"]