टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का प्लांट वन में भव्य स्वागत

SHARE:

Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नव-निर्वाचित अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का प्लांट वन के सभागार में स्वागत किया गया। कार्यक्रम में यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, डिविजनल हेड मनीष वर्मा, सत्यजीत महंता, मलय, राकेश समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ हुई, जिसमें अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह को पौधा भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन अली रजा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन गुरमीत सिंह लखनपाल ने किया।



महामंत्री आरके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यूनियन और प्रबंधन के बेहतर समन्वय से ही कंपनी निरंतर प्रगति कर सकती है। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान संवाद के माध्यम से संभव है। उन्होंने सेफ्टी, क्वालिटी और उत्पादकता को कंपनी की प्राथमिकता बताते हुए इन तीनों विषयों पर सतत ध्यान देने का आह्वान किया।



अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और महामंत्री की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि सभी कर्मियों को उचित निर्देशों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए। उन्होंने सहयोग और सहभागिता को ही संगठन की ताकत बताया।



डिविजनल हेड मनीष वर्मा ने कहा कि प्लांट वन के सभी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स में मालिक और मजदूर की कोई रेखा नहीं है, बल्कि यहां परस्पर सहयोग और विश्वास की संस्कृति है। उन्होंने सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए सभी को सतर्क रहने की सलाह दी। इस अवसर पर महामंत्री आरके सिंह ने अमलेश रजक का और अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने सुबोध सिंह का अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया।

Leave a Comment